Saturday, December 13, 2025
Post
इक्कीस का डंका: IMDb की टॉप 3 मोस्ट एंटिसिपेटेड लिस्ट में एंट्री, अरिजीत सिंह का ‘सितारे’ स्पॉटिफाई पर छाया
मैडॉक फिल्म्स की ‘इक्कीस’ ने IMDb की Most Anticipated New Indian Movies लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। यह रैंकिंग साफ बताती है कि सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की वीरता को पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता किस कदर बढ़ चुकी है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस वॉर ड्रामा में स्वर्गीय धर्मेंद्र जी, अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत जैसे दमदार कलाकार हैं, और कहानी भारत के सबसे अहम युद्ध अध्यायों में से एक से जुड़ी है। यही वजह है कि ‘इक्कीस’ पहले से ही सबका ध्यान खींच रही है।
इसी जोश के साथ फिल्म का हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘सितारे’ भी अपनी अलग चमक बिखेर रहा है। यह गाना स्पॉटिफाई इंडिया की टॉप 50 मोस्ट प्लेड ट्रैक्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है। खास बात यह है कि नए चेहरों से सजा यह गाना बड़े-बड़े मेनस्ट्रीम रिलीज़ के बीच अपनी जगह बना पाया है, जो अपने आप में एक दुर्लभ उपलब्धि है।
फिल्म और संगीत दोनों को लेकर बढ़ती दीवानगी के साथ ‘इक्कीस’ तेज़ी से उन फिल्मों में शामिल हो रही है, जिनका इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इस क्रिसमस, सिनेमाघरों में।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment