Saturday, November 22, 2025

विजय की ‘जना नायकन’ का ऑडियो लॉन्च मलेशिया में 27 दिसंबर को

विजय की ‘जना नायकन’ का ऑडियो लॉन्च मलेशिया में 27 दिसंबर को
थलपति विजय के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी — जना नायकन का मेगा “गीत-प्रस्तुति कार्यक्रम” अब मलेशिया में सत्ताइस दिसंबर को होने जा रहा है। यह सिर्फ कोई लॉन्च नहीं, बल्कि सुपरस्टार के शानदार सिनेमा-विदाई का धूमधड़ाका है। तीन बरस बाद विजय का मलेशिया वापसी, वो भी कुआलालम्पुर के “बुकित जलील मैदान” में — ये बात ही फैंस की धड़कनें तेज़ करने के लिए काफ़ी है। माहौल गरमाने के लिए निर्माताओं ने एक खूबसूरत वीडियो-श्रद्धांजलि जारी की, जिसने फैंस के दिलों को एक झटके में छू लिया। इस वीडियो में विजय की तमाम यादगार फ़िल्मी झलकें एक-एक करके उभरती हैं — खुशी, घिल्ली, सचेन, पोकीरी, वेट्टैकरन, थुप्पाक्की, थेरी, मर्सल, बिगिल, मास्टर और लियो तक। हर फ्रेम ऐसा लगता है मानो थलपति की चमकदार यात्रा का प्यार भरा रीवाइंड चल रहा हो — वही सफ़र जिसने उनकी स्टारडम को बनाया और दर्शकों के दिलों में घर किया। वीडियो में मलेशिया के फैंस भी अपने मन की बातें खोलते दिखते हैं। कोई बचपन से उनका दीवाना है — “अन्ना को भला कौन नहीं चाहेगा?” एक और फैन उन्हें अपनी ज़िंदगी की प्रेरणा बताता है। एक युवती तो ये तक कहती है कि उसके पास कोई परिवार नहीं, और विजय को वह अपना बड़ा भाई मानती है — उनके संवादों ने ही मुश्किल दिनों में उसे संभाले रखा। सबकी एक ही तमन्ना है: इस बार सामने से “कुट्टी स्टोरी” सुनना। निर्देशक एच. विनोथ की जना नायकन में दमदार कलाकारों की पूरी पलटन है — बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममीथा बैजू, प्रकाश राज और गौतम वासुदेव मेनन। निर्माता वेणकट के. नारायण और “के-वी-एन प्रोडक्शन्स” के बैनर तले बनी यह फ़िल्म नौ जनवरी दो हज़ार छब्बीस को दुनियाभर में उतरने वाली है — ठीक पोंगल से पहले। और सबसे खास बात — यह फ़िल्म थलपति विजय की सुनहरी फ़िल्म-यात्रा का अंतिम अध्याय है। इसलिए यह गीत-लॉन्च सिर्फ एक इवेंट नहीं, उनके फैंस के लिए एक ऐतिहासिक लम्हा बनने जा रहा है।

No comments: