Wednesday, October 15, 2025
Post
Press release
*दिवाली धमाका: शॉर्ट फिल्म कंपटीशन मे हिस्सा लें और 25 लाख रूपए तक के नकद इनाम जीतें*
मुम्बई. शॉर्ट फिल्म कंपटीशन मे हिस्सा लें और 25 लाख रूपए तक के नकद इनाम जीतें. इसके साथ ही विजेता को सिनेमा में अभिनय करने का मौका भी मिलेगा. जी हां आपने सही पढ़ा, रिलीज वर्ल्ड प्रस्तुत करता है एक अनोखा शॉर्ट फिल्म कंपटीशन।
इस कंपटीशन की विशेषता यह है कि इस मे किसी भी प्रतियोगी को नुकसान नहीं है. इसमे सब कमा सकते हैं. जीतने वालों को तो इनाम मिलेगा ही बाकी लोग भी निराश नहीं होंगे. नंबर वन को नकद 10 लाख रुपये तक मिल जाएंगे. जो सब्सक्राबर लेकर आएगा उसे कंपनी 25 लाख रुपए तक देगी. जितने लोग सब्सक्राबर लेकर आएंगे उन सभी में ये रकम वितरित की जाएगी. यूट्यूब से जो कमाई होती है उसका सौ प्रतिशत तक उन्हें दिया जाएगा जिनकी शॉर्ट फिल्म होगी. जिसका नम्बर वन वाच टाइम और व्यूज रहेगा उसे भोजपुरी सुपरस्टार के साथ फिल्म में काम करने का भी मौका मिलेगा.
इस कंपटीशन के माध्यम से आप भी भोजपुरी सिनेमा में नायक/नायिका बन सकते हैं. आप भोजपुरी सुपरस्टार के साथ लीड रोल में फिल्म पा सकते हैं. शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के इतिहास में अब तक एक ही विजेता को सारी सफ़लता मिलती थी लेकिन यह प्रतियोगिता एक महाउत्सव है। इसमें कोई भी हो सकता है मालामाल और जीत सकते हैं 25 लाख तक नगद!
20 अक्टूबर, 2025 दिवाली के दिन से इस कंपटीशन का काउंटडाउन शुरू होगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment