Thursday, July 25, 2024
Post
जगद्गुरू स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के मुम्बई आगमन पर भव्य स्वागत,
मुंबई। पवित्र श्रावण मास के गुरु पखवाड़े में अपने 2 महीने के मुंबई प्रवास पर पधारे हैं पूज्यपाद श्री गुरुदेव भगवान अनंत श्री विभूषित "द्वारिकाशारदा व ज्योतिर्मठ दिपीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज"। श्री गुरु जी का नागपुर से प्रस्थान करके छत्रपति शिवाजी महाराज विमानतळ पर 23 जुलाई 2024 को आगमन हुआ।
जगद्गुरू स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के मुम्बई आगमन पर भक्तों ने पूज्य श्री गुरु जी का भव्य स्वागत किया एवं उनसे आशिर्वाद प्राप्त किया।
मंगलवार को अनंत श्री विभूषित द्वारिका, शारदा और ज्योतिष पीठाधीश्वर आदि जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती श्रीनाथ जी देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई पहुंचे। जहां गुरुदेव का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होंने मीडिया को सम्बोधित किया और सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद प्रशासनिक व्यवस्था से सुरक्षा घेरे के साथ गुरु जी की सवारी चतुर्मास स्थल श्री गणपत कोठारी, कालाचौकी, परेल मुंबई की ओर रवाना हो गई।
जगद्गुरु शंकराचार्य जी के मुंबई प्रवास के उद्देश्य ये हैं। परम पवित्र चतुर्मास अनुष्ठान, श्रावण शिवार्चन, दैनिक रुद्राभिषेक, जन्माष्टमी कार्यक्रम (श्री मद्भागवतम्), श्री विनायक चतुर्थी महोत्सव, श्री यंत्र लक्षार्चन महायज्ञ। वह राष्ट्र उत्थान के लिए मुंबई के प्राचीन तीर्थों का पुनर्जागरण कर मायानगरी को आध्यात्मिक पहचान देकर "तीर्थ" के रूप में स्थापित करेंगे।
जगद्गुरु शंकराचार्य जी मुम्बई प्रवास के दौरान युवा वर्ग में चेतना के लिए सिनेमा जगत में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न फिल्मों का निर्माण कार्य भली-भांति हो सके इसके लिए निर्देशक और निर्माताओं का मार्गदर्शन करेंगे। मुंबई में रहने वाले सनातन समाज में परस्पर समन्वय और समरसता हो सके इसके लिए वह प्रवचन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
व्यापार जगत के लोग अपनी व्यस्तता में भी परमात्मा का सानिध्य प्राप्त कर सकें इसके लिए साधना क्रम। समाज में सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक समन्वय और समानता स्थापित करने की दिशा में भी जगद्गुरु शंकराचार्य जी प्रयास और मार्गदर्शन करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment