Tuesday, August 29, 2023

Dakah nagrik foundation

DAKSH NAGRIK FOUNDATION दक्ष नागरिक फाउंडेशन ने किया कमाल सैकड़ों बहनों को बड़े भाई का सम्मान। गत 29 अगस्त को मुंबई स्थित गोरेगाव के ओबेरॉय मॉल के सामने श्यामवाड़ी कड़िया समाज हॉल में कमाल हो गया जब सैकड़ों की तादात में यहाँ की स्थानिक महिलाओं ने हमारे बड़े भाई सुनील कुमार को राखी बाँधी और बड़े भाई ने सभी बहनों को हमारे परंपरिक परिधान साड़ी का तोहफा देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर वहां उपस्थित बहनों का हुजूम उमड़ पड़ा। यह दृश्य देखने लायक था। जहा मुंबई की मीडिया भी अवाक् रह गयी शायद मुंबई में ये पहला मौका था जब ऐसा दृश्य देखने को मिला। आयोजक यानी दक्ष नागरिक फाउंडेशन के फाउंडर सुनील कुमार खुद इस मौके पर भाव विभोर हो गए। इस आयोजन के पीछे का कारण जानने के बाद वहां उपस्थित साड़ी बहनों की आँखों में आंसू आ गए। वैसे पत्रकारों द्वारा इस आयोजन को राजनीतिक बताया गया पर इसके जवाब में सुनील कुमार ने बताया की ये आयोजन सिर्फ दिल से उन जरुरतमंद बहनों के लिए था जो बेबस और लाचार हैं। दक्ष नागरिक फाउंडेशन द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम एक इतिहास बन गया। जो रक्षाबंधन के मौके पर ये सन्देश देता है की हिन्दू मुस्लिम सब भाई भाई ही नहीं हैं भाई बहन भी हैं। आज इस देश में सुनील कुमार जैसे भाई और देशभक्त की जरुरत है जो इस रक्षाबंधन पर जरूरतमंद बहनों के ममसीहा बन गए ! फिलहाल सुनील कुमार का ये आवाहन है की इस देश की हर बहन और बहन के बच्चों यानि उनके भांजे और भांजे के लिए उनकी किसी भी तरह की मदद के लिए वे तैयार हैं। इसे कहते हैं भाई हो तो ऐसा। - अरुण कुमार कमल

No comments: