Sunday, December 23, 2018

Post

मुम्बई महाराष्ट्र सौराष्ट्र और गुजरात में 4 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘लल्लूराम‘

 
एंडी एन सैंडी फिल्म इंटरनेशनल एंड एकेडमी एवम एल पी जी इन्टरटेनमेन्ट बैनर तले बनी फिल्म में यही दिखाने का प्रयास किया गया है कि आजकल दशर्को को फिल्म में मनोरंजन चाहिए इसीलिये आज के दौर के लेखक-निर्देशक अमोल द्विवेदी द्वारा निर्देशित पारिवारिक कॉमेडी मार-धार से भरपूर हिन्दी फिल्म ‘लल्लूराम‘ यूपी दिल्ली ईस्ट पंजाब में अपार सफलता के बाद अब मुम्बई महाराष्ट्र सौराष्ट्र और गुजरात में 4 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार।
आज हमारे समाज में फैली कुरीतियाँ जैसे दहेज प्रथा एवम देवर भाभी के रिश्ते को संदिग्घ दिृष्टी से देखना जबकि एैसा नही है, दबंगो द्वोरा मजलूमो पर अत्याचार बेगुनाहो को सजा, इन सभी चक्रव्यूहों से टकराता हुआ फिल्म का हिरो किस तरह से अपनी एवम अपने परिवार की इज्जत बचाता है और गुनाहगारो को सजा दिलाता हैं।
मोहन जोशी फिल्म के खलनायक हैं दीपक शिर्के (तिरंगा फेम गेंडा स्वामी) विधायक का किरदार निभा रहे हैं। न्यूटन लुक्का, मुकेश बहर, समर्थ चतुर्वेदी, रूची तिवारी, भाग्य श्री चैबीसा, पायल सिंह आदी मुख्य भुमिका में हैं।


Santosh raj
9820784467

No comments: