कृष्ण कुमार की फ़िल्म 'बजट नहीं है'
---------------------------------------------
जन्मदिन सबों के लिए खास होता है, और उसमें मिलने वाला तोहफा लोगों की खुशियां दुगनी कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ कल भोजपुरी के वर्सटाइल एक्टर कृष्ण कुमार के साथ , जब उनको उनके जन्मदिन के अवसर पर एक फ़िल्म ऑफर हुई एज ए लीड एक्टर। बिफ्टा जौनपुर फिल्म सिटी के बैनर तले बनने वाली यह फ़िल्म उनके लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। फ़िल्म का नाम है 'बजट नहीं है'।
फ़िल्म 'बजट नहीं है' को लेकर कृष्ण कुमार बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि इस फ़िल्म की कहानी ह्यूमरस है। दर्शकों को इसमें खूब मजा भी आने वाला है। मैंने जब इसकी कहानी पढ़ी तो लगा कि यह स्क्रीप्ट शानदार है। मुझे इस पर काम करना चाहिए और कल मेरे जन्म दिन के मौके पर यह मुझे ऑफर भी हुई। इससे अच्छी बात और हो क्या सकती है।
कृष्ण कुमार ने बताया कि फ़िल्म 'बजट नहीं है' के निर्माता शिव कुमार मौर्य हैं। निर्देशक मिथिलेश निषाद हैं। कहानी राधे कृष्णा लारी ने लिखी है। जल्द ही इस फ़िल्म के बांकी डिटेल्स भी मीडिया में साझा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment