Sunday, December 13, 2020
Bhojpuri news
राकेश मिश्रा का धमाकेदार गीत "ऐ राजा बदनिया टूटता"
---------------------------------------------
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार राकेश मिश्रा, जो इंडिया के टॉप फाइव सिंगर्स में शामिल हैं, अब एक नया गाना लेकर आ रहे हैं। 14 दिसम्बर को सुबह 05.45 बजे रिलीज़ होने वाले इस शानदार लोकगीत का नाम है "ऐ राजा बदनिया टूटता"। लोकगीत का ऑडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ होगा।
आपको बता दें कि राकेश मिश्रा का नाम यूटयूब पर इंडिया के टॉप फाइव सिंगर्स के चार्ट में शामिल रहा है। उनके गाने पूरे देश के गीतों में से टॉप चार्ट में जगह पाने में कामयाब रहा है जो अपने आप में एक बड़ा अचीवमेंट है।
तो अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दो ट्रेंडिंग स्टार्स राकेश मिश्रा अपने इस नए गीत "ए राजा बदनिया टूटता" के जरिए क्या धमाल मचाते हैं। वैसे उनके फैन्स को ज़्यादा इंतेज़ार नहीं करना होगा सोमवार से यह गाना वर्ल्ड वाइड रेकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर मौजूद होगा तो आप लोग इस गीत को सुनिए और ढेर सारा प्यार आशीर्वाद दीजिए। यह सब जानकारी राकेश मिश्रा के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment