Friday, November 22, 2019

Post

OMG! Busy in daily soap As Adhvik Mahajan and Ruhi Chaturvedi has no time for Film Promotion


Serial Divya Dristi lead actor and Small screen's handsome hunk Adhvik Mahajan who never fails to melt his fans heart with his looks and acting now has landed a serious problem to his director and producer of his upcoming film Luv U Turn .

As adhvik has a solid role in the film  but now when the film is getting promoted he is avoiding saying being busy in his serial shooting .. he is not giving enough promotion  time as he had promised to producer sandip verma and director harish raut too.

Serial kundali bhagya actress Ruhi Chaturvedi is also throwing the same cards and getting rid of being part of promotional activity including city tours and media interactions .Infact director harish raut had tried to convince her and requested her to be presented but she refused stating his busy serial schedule .

Now It is hard for producer and director to promote the film and they slammed on them saying ' It is actor's responsibility to promote film though he or she is busy with other project , it's there duty to get time out of their busy schedule at any condition . Otherwise its our loss and In future  any producer and director thinks100 times before casting any tv artist '.

Film is slated to be released on 29th November 2019. Staring Ruslaan Mumtaz , Adhvik Mahajan, Purva Rana and Ruhi Chaturvedi . Film is directed by Harish Raut and produced by Sandip Verma and Anand Thakor.




टीवी एक्टर अद्विक महाजन और रूही चतुर्वेदी के इन हरकतों से, फिल्म लव यु टर्न के डायरेक्टर और प्रोडूसर ने की तौबा ! 

टीवी जगत के जाने माने चेहरे और लाखो दिलो पर अपनी अदाकारी से राज करनेवाले छोटे परदे के हैंडसम हंक अद्विक महाजन और खूबसुरतर रूही चतुर्वेदी पर टीवी मेनिआ इस कदर छाया हुआ हैं की ये दोनों अपनी आनेवाली फिल्म लव  यु टर्न के लिए वक़्त ही नहीं दे पा रहे हैं,या यू कहे की टीवी सीरियल की शूटिंग में ये इतने मशगूल हैं कि  इन्हे फिल्म के प्रमोशन के लिए वक़्त निकालने की पड़ी ही नहीं हैं।

फिल्म का नाम हैं 'लव यु टर्न' जिसमे अद्विक महाजन, रूही चतुर्वेदी , रुस्लान मुमताज़ और पूर्व राणा हैं। फिल्म 29  नवम्बर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं और प्रमोशन के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं पर अद्विक और रूही को देखकर ऐसा लग रहा हैं की उन्हें फिल्म के प्रमोशन में कोई दिलचस्पी ही नहीं हैं। अद्विक तो इक्के दुक्के मीडिया इंटरैक्शन के लिए वक़्त भी निकाल लिए लेकिन रूही चतुर्वेदी अपनी शादी और सीरियल कुंडली भाग्य में इतनी बिजी हैं कि फिल्म के प्रमोशन से उन्हें कोई लेना देना ही नहीं हैं।

डायरेक्टर हरीश राउत के काफी बार बोलने के बावजूद भी रूही के सर पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं।  ऐसे में फ़िल्म के प्रोडूसर संदीप वर्मा और आनंद ठाकोर बेहद निराश हैं क्यूंकि स्टार्स की मौजूदगी फिल्म के प्रमोशन का अहम् हिस्सा होता हैं और अगर वो ही कन्नी काटते रहे तो प्रोडूसर और डायरेक्टर की नैया कैसे पार लगेगी।

डायरेक्टर हरीश राउत का कहना हैं कि ' हमने अद्विक और रूही को बहुत बार फ़ोन किया और उन्हें फिल्म के प्रमोशन से जुड़ने के लिए कहा, पर कही से भी दोनों वक़्त निकाल कर प्रमोशन करना ही नहीं चाह रहे हैं, यहाँ तक की सिटी टूर में भी उन्होंने हमें ठेंगा दिखा दिया हैं।  ऐस में तो यही लग रहा हैं कि किसी टीवी एक्टर को फिल्म में कास्ट करने से पहले 100 बार सोचना होगा कि क्या आगे चलकर वह फिल्म के प्रमोशन में समय दे पाएंगे या नहीं हैं क्यूंकि ऐसे में नुक्सान तो हमारा ही हैं'.

No comments: