Tuesday, January 27, 2026

Post

डॉ. रब्बानी खान और डॉ. शमीम खान की शादी में कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार, शाहिद माल्या, दिलीप सेन सहित कई सिलेब्रिटीज की उपस्थिति*
मुम्बई. शम्स परवेज़ अबाद खान और तैय्यबा खान की बेटी डॉ. रब्बानी खान का ताज लैंड्स एंड मुंबई में डॉ. शमीम खान के साथ निकाह संपन्न हुआ. शादी के इस भव्य कार्यक्रम मे कई अतिथियों ने शोभा बढ़ाई. जिनमें महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार, गायक शाहिद माल्या, दिग्गज संगीतकार दिलीप सेन, आनंद दुबे, वारिस पठान, कमलेश यादव (पूर्व नगरसेवक मालाड), अली खान, फैयाज अली खान, इब्राहिम भाईजान सहित कई खास मेहमानों का नाम उल्लेखनीय है. इस शादी मे विधायक रमेश सिंह ठाकुर, कालिदास कोलंबकर (विधायक) अनेक मंत्री, अनेको दल के कई नेतागण, अनेक फिल्मी हस्तियां देश प्रदेश के बड़े अधिकारी और कई व्यापारी आए और सभी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया. दूल्हा दुल्हन बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे और ये एक बेहतरीन शाम बन गई. नए कपल को सभी अतिथियों ने मुबारकबाद दी. शानदार व्यंजन ने रौनक भरे इस शादी समरोह को यादगार बना दिया. इब्राहिम भाईजान ने कहा कि बहुत रौनक है इस शादी में. मैं नई जिंदगी शुरू करने वाले डॉ रब्बानी खान और डॉ शमीम खान को दिल की गहराई से मुबारकबाद देता हूँ और दुआएं करता हूँ कि उनकी शादीशुदा जिंदगी हमेशा खुशहाल रहे.

No comments: