Sunday, August 10, 2025

Post

अभिनेत्री ऋतु चौहान ने अपने एल्बम बर्बाद हो जाएंगे के लॉन्च प
र मनाया भव्य तरीके से अपना जन्मदिन पिछले दिनों अभिनेत्री ऋतु चौहान का एल्बम बर्बाद हो जाएंगे भव्य तरीके से लॉन्च किया गया l जहां ऋतु चौहान का जन्मदिन भी धूम धाम तरीके से सेलिब्रेट किया गया l इस अवसर पर ऋतु चौहान का परिवार भी उपस्थित रहा जिसकी वजह से ऋतु चौहान काफी उत्साहित थी l जाने माने सिंगर शाहिद माल्या के स्वर में इस एल्बम को डुमरी म्यूजिक चैनल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया जो काफी वायरल हो रहा है l डी के ड्रीम एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस एल्बम के डायरेक्टर हैं माही सरताज. इस अवसर पर अभिनेत्री ऋतु चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मेरी खुशी का मजा तिगुना है l सबसे पहला ये की आज मेरा एल्बम बर्बाद हो जाएंगे रिलीज हो रहा है l दूसरा ये की आज मेरा बर्थडे है और तीसरा ये की इस मौके पर मेरी फैमिली भी साथ हैं l इस लिहाज से आज मेरा ये दिन मेरे लिए बहुत खास हो गया हैं l ऋतु ने अपने एल्बम के विषय में बताते हुए कहा कि जैसा कि नाम से ही आप समझ सकते बर्बाद हो जाएंगे पूरी तरह से इमोशनल सॉन्ग है l जब आप पूरा गाना देखेंगे तो यक़ीनन आपके आंख से आशु निकल जाएंगे l ऋतु ने इस अवसर पर यह भी बताया कि बहुत जल्द उसके और भी कई प्रोजेक्ट आनेवाले है लेकिन अभी उसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते है l बता दें कि फिलहाल ऋतु दूरदर्शन पर प्रसारित वसुंधरा में भी नजर आ रही हैं l

No comments: