Tuesday, August 12, 2025
कांतारा: चैप्टर 1’ में अलौकिक रूप के बाद, अब सबकी नज़रें रुक़्मिणी वसंत पर*
*‘कांतारा: चैप्टर 1’ में अलौकिक रूप के बाद, अब सबकी नज़रें रुक़्मिणी वसंत पर*
इंटरनेट पर इस वक्त बस एक ही नाम गूंज रहा है – रुक़्मिणी वसंत। जैसे ही *कांतारा: चैप्टर 1* में उनकी ‘कनकवती’ वाली लुक सामने आई, पूरे देश के दर्शक चौकन्ने हो गए। लेकिन कन्नड़ सिनेमा के जानकारों के लिए रुक़्मिणी कोई नई खोज नहीं, बल्कि पहले से ही एक चमकता सितारा हैं।
*बिर्बल ट्रिलॉजी* के कोर्टरूम ड्रामे से लेकर *सप्त सगरदाचे एलो – साइड A और साइड B* में दिल तोड़ देने वाले अभिनय तक, उन्होंने हमेशा ऐसे रोल चुने हैं जो सच्चाई की जड़ों से जुड़े हों। *बानदरियाल्ली*, *भैराठी रणगल* और *बघीरा* जैसी फ़िल्मों में उन्होंने अपनी रेंज और स्क्रीन प्रेज़ेन्स से बार-बार साबित किया है कि वो सिर्फ एक्टिंग नहीं करतीं, बल्कि किरदार में घुल-मिल जाती हैं।
थिएटर से ट्रेनिंग पाई रुक़्मिणी में एक दुर्लभ मेल है — शालीनता, भावनात्मक गहराई और वो ठहराव जो बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाता है। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में *NTRNEEL*, *कांतारा: चैप्टर 1* और *मधारसी* शामिल हैं।
फैंस उनकी *कनकवती* वाली लुक को “रोमांच से भर देने वाला,” “दिव्य पर ज़मीन से जुड़ा” और “शांत ताक़त का प्रतीक” बता रहे हैं। यही है ‘रुक़्मिणी इफ़ेक्ट’।
अब जब बाक़ी भारत भी उनकी प्रतिभा को पहचानने लगा है, एक बात साफ है — रुक़्मिणी वसंत सिर्फ एक मोमेंट नहीं जी रही हैं, वो अपनी विरासत गढ़ रही हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment