Saturday, July 5, 2025

Post

अभिनेता राजा गुरु की फिल्म आराध्य का ट्रेलर आउट l पावरफुल एक्शन का तड़का l सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
बॉलीवुड में तेजी से अपनी पहचान बना रहे अभीनेता राजा गुरु की 18 जुलाई को प्रदर्शित होने वाले नए अवधि भाषा का फ्लेवर लिए हिंदी फिल्म आराध्य का ट्रेलर पिछले दिनों आउट कर दिया गया l जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l ट्रेलर में अभिनेता राजा गुरु का गंभीर लुक, शानदार एक्शन और परफॉर्मेंस दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहा है l तीन मिनिट्स दो सेकंड का ये ट्रेलर पूरी तरह से दर्शकों को अभिनेता के शानदार परफोर्मेंस की वजह से बांध कर रखने में कामयाब है l ट्रेलर की शुरुआत वॉयस ओवर में संस्कृत के एक श्लोक से शुरू होती है जिसमें राजा गुरु की साउथ के स्टाइल में शानदार एंट्री होती l ट्रेलर के पहले सीन में ही राजा गुरु की एंट्री जिज्ञासा पैदा करती है कि आखिर मामला क्या है l धीरे धीरे ट्रेलर अभिनेता का फिल्म के अंदर उनके अलग अलग शेड्स को रिवील करता है l शानदार संवाद अदायगी और शानदार एक्शन और परफोर्मेंस से अभिनेता राजा गुरु फिल्म के ट्रेलर में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ने में कामयाब होते दिखते है l बता दें कि राजा गुरु बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय है और बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं l राजा गुरु ने इससे पूर्व धारावाहिक अंखियों के झरोखे से , किसके रोके रुका है सवेरा तथा दिल आसना है के साथ साथ कई रीजनल फिल्म आन बान और शान, औलाद, तथा फिल्म धप्पा में भी अपने अपने दमदार अभिनय से सबको प्रभावित कर चुके हैं l इसके अलावा अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म कंफर्ट गोज ऑन तथा द लॉन्ग ड्राइव में भी सबको अपने अभिनय से चौंकाया है l राजा गुरु के फैंस और फॉलोवर्स को ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है और फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं l वहीं अभिनेता राजा गुरु भी अपनी इस फिल्म से खासे उत्साहित है l फिल्म में अभिनेत्री रूपाली जाधव के साथ भी उनकी केमेस्ट्री बहुत जबरदस्त दिखती है l अब देखना दिलचस्प होगा कि अभिनेता राजा गुरु इस फिल्म से अपने फैंस के भरोसे पर कितना खड़ा उतरते हैं l अर्धनारेश्वर क्रिएशनस के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अमरनाथ शर्मा, सह निर्माता तुषार शर्मा और लेखक व निर्देशक सुजीत गोस्वामी हैं. 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली फिल्म में राजा गुरु मुख्य भूमिका में हैं जबकि उनके साथ ज्ञान प्रकाश, पंकज बेरी, दीपक दत्त शर्मा और रूपाली जाधव भी महत्वपूर्ण चरित्र निभा रहे हैं। फिल्म का संगीत भी इसका प्लस पॉइन्ट है और गाने शाहिद माल्या, राहुल सक्सेना, फरहाद भिवंडीवाला, कृतिका श्रीवास्तव जैसे सिंगर ने गाए हैं. Trailer Link https://youtu.be/4YIgV-NlySM?si=scUY4wNOrFH5v_hY

No comments: