Friday, July 25, 2025
Post
*राघव जुयाल बोले – “अनीत पड्डा ने सैयारा में कर दिखाया कमाल, दिल से निकली परफॉर्मेंस थी ये!”*
सैयारा इस वक्त पूरे इंडिया में इमोशनल तार छेड़ रही है — और ऐसे में एक्टर राघव जुयाल ने भी अपनी को-स्टार अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस पर मुहर लगा दी है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए राघव ने लिखा: “कितने वक्त बाद एक honest परफॉर्मेंस देखी। क्या कमाल की एक्ट्रेस हो @aneetpadda_ — so honest, so natural... एकदम revelation हो तुम!”
राघव की बात वही कह रही है जो बहुत से लोगों ने फिल्म देखने के बाद महसूस किया — अनीत की परफॉर्मेंस सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, दिल में उतर जाती है।
बिना किसी दिखावे के, एकदम सच्चे एहसासों के साथ — उनकी एक्टिंग ऐसी लगी जैसे खुद जी गई हो किरदार को। सैयारा का जादू अपने कंटेंट से है, लेकिन अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस उस जादू की सबसे खूबसूरत चिंगारी है!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment