Saturday, June 7, 2025
*बचपन का सपना हुआ सच; बोमन ईरानी पहली बार पहुंचे फ्रेंच ओपन!*
*बचपन का सपना हुआ सच; बोमन ईरानी पहली बार पहुंचे फ्रेंच ओपन!*
मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर बोमन ईरानी ने हाल ही में अपने बचपन का एक बड़ा सपना पूरा किया पेरिस में हो रहे आइकॉनिक फ्रेंच ओपन को लाइव देखने का!
बोमन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और थैंकफुलनेस ज़ाहिर करते हुए लिखा:
"बचपन का सपना हुआ पूरा! थैंक यू @zenobia.irani, @daneshirani और @kayozeirani इस ज़बरदस्त बर्थडे गिफ्ट के लिए! पेरिस में #FrenchOpen का हिस्सा बनना किसी जादू से कम नहीं एनर्जी, शहर, पूरा एक्सपीरियंस… बस WOW! ऐसा लग रहा है जैसे बचपन का सपना हकीकत बन गया!"
खेलों के शौकीन बोमन ईरानी, खासकर टेनिस को लेकर, पहले भी कई बार अपना प्यार ज़ाहिर कर चुके हैं। ये ट्रिप उनके परिवार की तरफ़ से एक सरप्राइज़ बर्थडे गिफ्ट था और यकीनन उनके लिए ये यादगार मोमेंट्स से भरा रहा, जहां उन्होंने रोलां गैर्रो की धमाकेदार एनर्जी और पेरिस की मोहब्बत को पूरी तरह एंजॉय किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment