Friday, November 11, 2022
Wild card entry
मिस नेपाल मनीषा आचार्य की BIG BOSS16 में हो सकती है wild Card एन्ट्री।
Big boss के घर मे कई बार ऐसे कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो जाती है जो अपने दम पर दर्शकों का खूब मनोरंजन करते है यही वजह है कि बिग बॉस की टीम ऐसे पर्सनालिटी की तलाश करती है जो वाकई में दमदार हो ,कुछ ऐसी है पर्सनालिटी के लिए जानी जाती है मिस नेपाल मनीषा आचार्य ।जी हा खबर आ रही है कि मनीषा आचार्या जिनको आप लोगो ने कई वीडियो एल्बम और कई प्रोजेक्ट में देखा है वो अगर आने वाले समय मे बिग बॉस के घर मे इंर्टी मार ले तो इसमें आस्चर्य नही होना।
इस खबर की पुष्टि फिलहाल ना ही बिग बॉस की टीम ने किया और ना ही मनीषा आचार्या ने लेकिन ,सूत्रों के हवाले से खबर है कि मनीषा से इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चा चल रही और जल्द ही इस खबर पर मोहर लग सकता है।
अगर मनीषा की एंट्री बिग बॉस घर मे होती है तो दर्शको को मनोरंजन की गारेंटी पक्की है।साथ मे मनीषा जो अपनी बेबाकी के लिए मशहूर है उनकी बोल्ड और बिंदास अंदाज़ देखने मे खूब मजा आएगा। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक, मनीषा कोइराला और सलमान खान को अपना आइडियल मानने वाली मनीषा आचार्या के लिए बिग बॉस का घर उनके फिल्मी करियर में एक नया आयाम कायम करेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment