Sunday, March 28, 2021
News
सुनील पाल, दिलीप सेन के हाथों, गायक साधना वर्मा का म्यूज़िक वीडियो "अपनी कहानी" हुआ लॉन्च
मुम्बई में हुए एक शानदार इवेंट में कॉमेडियन सुनील पाल जावेद हैदर, टिक टोक स्टार एंजेल राय और संगीतकार दिलीप सेन के हाथों शाहिद माल्या, आमिर शेख और साधना वर्मा का गाया हुआ म्यूज़िक वीडियो "अपनी कहानी" लॉन्च हुआ। निर्देशक आज़ाद हुसैन द्वारा डायरेक्ट किए गए इस म्यूज़िक वीडियो को टी सीरीज ने रिलीज किया है। किसी फिल्मी गाने की तरह भव्य ढंग से शूट किए गए इस वीडियो में आमिर शेख, सायेशा सहगल, मानसी एलेन और मोहित गायकवाड़ नज़र आ रहे हैं,
आमिर शेख न सिर्फ इस गीत को बड़ी खूबसूरती से गाया है बल्कि इसके वीडियो में भी वह बहुत इम्प्रेसिव दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि इसके गीतकार व संगीतकार ज़ाकिर सदानी हैं। सिनेमाटोग्राफी सुहास राव ने की है। इसका पोस्टर शिवम निर्मल ने डिजाइन किया है।
आमिर शेख ने कहा कि इस सिंगल गाने में संगीत के तीन रंग हैं, इसमे थोड़ा रोमांटिक एंगल भी है, थोड़ा सैड पोर्शन भी है और थोड़ा सूफियाना रंग भी है इसलिए इसमें तीन सिंगर्स हैं। साधना वर्मा ने इसमे रोमांटिक पार्ट गाया है जबकि मैंने इसमे रॉक स्टाइल अपनाया है, वहीं शाहिद माल्या ने भी इस गाने में अपनी आवाज़ का जादू जगाया है।
साधना वर्मा ने भी इस गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है साधना वर्मा ने बताया की मैंने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था की मेरी गाना कभी इस तरह से लांच होगा, इसका श्रेय आमिर शेख को जाता है जब मैं आमिर शेख से मिली तो उन्होंने मेरी अवाज़ सुनी तो उन्हें मेरी अवाज़ बहूत पसंद आई, उस वक़्त आमिर शेख और ज़ाकिर सदानी एक गाने पे काम कर रहे थे, तो उन्होंने मुझे कुछ लाइन्स गाने को कहा, जब मै वो गाना गाई तो मैंने सोचा ऐसे ही मेरी वॉइस टेस्ट कर रहे है और फाइनल शायद कोई और सिंगर से रिकॉर्ड होगा,
गाना रिलीज़ होने के कुछ दिन पहले ही मुझे पता चला की गाने में मेरी ही वॉइस फाइनल है तो मुझे बहूत ख़ुशी हुई !
आम तौर पर अल्बम का गाना एक दिन में शूट कर लिया जाता है मगर इस वीडियो को तीन दिनों में शूट किया गया है। काफी हेलीकॉप्टर शॉट भी लिए गए हैं यही वजह है कि गाना बेहद ग्रैंड लग रहा है।
Regards.
Right Chice Media
Santosh raj
9820784467
No comments:
Post a Comment