Friday, December 11, 2020

News

प्रमोद प्रेमी आयशा कश्यप और राम पटेल की फिल्‍म ‘काला साम्राज्य’ की शूटिंग बक्‍सर में समाप्‍त ---------------------------------------------------- भोजपुरी के मशहूर निर्देशक राम पटेल की फिल्‍म ‘काला साम्राज्य’ की शूटिंग बक्‍सर में समाप्‍त हो गई है। बीते कई दिनों से इस फिल्‍म की शूटिंग बिहार के बक्‍सर जिले के मनोरम लोकेशन पर चल रही थी। फिल्‍म की शूटिंग समाप्‍त होने के बाद राम पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्‍म ‘काला साम्राज्य’ शानदार फिल्‍म होने वाली है। अभी हमने फिल्‍म की शूटिंग पूरी की है और अब हम फिल्‍म को लेकर पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में जायेंगे। फिल्‍म को संभवत: हम अगले साल रिलीज करने वाले हैं। राम पटेल ने कहा कि फिल्‍म ‘काला साम्राज्य’ के सेट पर सबों ने अपना बेस्‍ट दिया है, जिस वजह से हम एक बेहतरीन फिल्‍म बनाने में सफल रहे हैं। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। अब दर्शकों पर निर्भर करता है कि वे हमारी फिल्‍म को कितना मार्क्‍स देते हैं। फिलहाल तो हम इस फिल्‍म के डबिंग और रिलीज को लेकर फोकस करना चाहते हैं। उन्‍होंने बताया कि इस फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी, आयशा कश्यप, विजय परदेशी और प्रियंका राय लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म के निर्माता मनीष पांडेय और कृष्णा यादव हैं। फ़िल्म पारिवारिक मूल्यों पर बेस्ड है। फ़िल्म में विजय प्रियदर्शी, उमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रजनीश पाठक, पिंटू यादव, जे के चौहान, नीलू यादव, विद्या सिंह, शिव बेदर्दी और अखिलेश यादव भी हैं। फ़िल्म का गीत - संगीत मनभावन है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

No comments:

Post a Comment