Wednesday, July 4, 2018

The post

अमन त्रिखा की आवाज़ में गाए इस अलबम को प्रोड्यूस किया है प्रेम कुमार उपाध्याय ने आजकल अलबम में भी एक स्टोरी नरेट की जाती है. कुछ ऐसा ही एक अलबम 'थोड़ी दुरी' जल्द आ रहा है, जिसे प्रेम कुमार उपाध्याय ने प्रोड्यूस किया है और जिसे गाया है मशहूर सिंगर अमन त्रिखा ने. इगो के कारण आजकल कपल्स के बीच बढती दूरियों के कांसेप्ट पर आधारित इस अलबम को प्राइम इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया गया है, इस म्यूजिक विडियो के डायरेक्टर निरंजन कुमार हैं, जबकि संगीतकार राय अभिषेक सेन गुप्ता और गीतकार साहिल छिब हैं. इसके विडियो में रोमित पाण्डेय और तान्या भटनागर नज़र आयेंगे. इस अलबम के प्रोड्यूसर प्रेम कुमार उपाध्याय ने बताया कि मैंने जब आज के हालात में रिश्तो में बढती दूरियों को देखा तो इस अलबम को बनाने का आईडिया आया. आज के माहौल में हर कपल में कहीं ना कहीं इगो होता है, और यही इगो उनके रिश्तो में दूरियां ले आता है. यह दुरी यहाँ तक पहुच जाती कि कपल के बीच डिवोर्स की नौबत आ जाती है. जहाँ ईगो होता है, वहां दूरियां बढ़ने लगती हैं. हमारा अलबम तीन शब्दों के ऊपर है. ईगो, डिफ़रेंस और डिस्टेंस. जहाँ पे इगो है वहां डिफ़रेंस होते हैं और जहाँ डिफ़रेंस होते हैं वहां दूरियां बढती हैं. यह हर कपल की लाइफ में होता है. यह अलबम यही कहता है कि इगो को छोड़ कर दुरी ना बढ़ने दो.' इस गीत को अमन त्रिखा ने बड़ी खूबसूरती से गाया है उनके साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर प्रेम कुमार उपाध्याय ने बताया कि अमन त्रिखा के साथ काम करना बहुत अच्छा एक्सपेरिएंस रहा. इस गीत में एक मैसेज भी है कि कैसे कपल अपने रिश्तो को अंडरस्टैंड करें.' इस विडियो में अभिनय कर रहे रोमित पाण्डेय मोडलिंग कर चुके हैं और कई ऐड फिल्मो में भी काम कर चुके हैं. इस अलबम को लेकर बेहद एक्साइटेड रोमित पाण्डेय कहते हैं 'मैं इस अलबम को लेकर बेहद उत्साहित हूँ. प्रोड्यूसर प्रेम कुमार उपाध्याय जी ने मुझपर विश्वास किया और मुझे सपोर्ट किया. यह एक रोमांटिक सेड सोंग है जिसमे ईगो को दर्शाया गया है. इस अलबम में कैसे इगो के कारण रिश्तो में दूरी आ जाती है, यह बताया गया है. मेरी को स्टार तान्या भटनागर का भी पूरा सपोर्ट हासिल रहा. हमें लगा नहीं कि हम पहली बार काम कर रहे हैं. इस गाने में लिप्सिंग नहीं है, लेकिन एक्सप्रेशन बहुत है. यह आज की युवा पीढ़ी को जरुर पसंद आएगा. अमन त्रिखा ने खुद बोला कि यह गीत उनकी जिंदगी का बेस्ट गीत है.' बहुत जल्द ही यह अलबम रिलीज़ किया जाएगा. इसके बाद प्रोड्यूसर प्रेम कुमार उपाध्याय और भी प्रोजेक्ट्स करने जा रहे हैं.

No comments:

Post a Comment