Sunday, July 29, 2018

The post

बनारस में डायरेक्टर अतुल गर्ग के हॉलीवुड फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ पिकॉक’ की शूटिंग शुरू बनारस एक ऐसा शहर रहा है, जहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग अक्सर हुई है। कई हिंदी फ़िल्मे बनारस के बैक ड्राप पर आधारित रही है, जिन्हें वहां फिल्माया भी गया है। लेकिन अब निर्माता निर्देशक अतुल गर्ग बनारस में बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड के भी कलाकारों को लेकर फ़िल्म शूट कर रहे हैं। हॉलीवुड और बॉलीवुड के एक्टर्स से सजी फीचर फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ पिकॉक’ अपने आप मे एक एक्सपीरिमेंट है, जो दुनिया की दो सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री का अनोखा मिश्रण है। पिछले दिनों जब गणेश घाट स्थित गुलरिया कोठी में फिल्म का मुहूर्त मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अनिल राजभर ने किया तो इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्वत एवं वेदप्रकाश गुप्ता भी मौजुद थे। मुहूर्त के साथ ही निर्माता और निर्देशक अतुल गर्ग की फिल्म के कुछ अहम सीन की शूटिंग प्रमुख घाटों पर की गई। फ़िल्म निर्देशक अतुल गर्ग ने इस अनोखे प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि यह एक नया प्रयोग होने जा रहा है। बोलिवुड के इतिहास में ऐसा पहले कभी नही हुआ। बॉलीवुड हॉलीवुड का एक अद्भुत मिश्रण इसके माध्यम से होने जा रहा है। मैं मानता हूं कि हॉलीवुड तकनीक में काफी आगे है। पूरी दुनिया का सिनेमा हॉलीवुड सेट करता है। लेकिन कैसे बॉलीवुड को हॉलीवुड से जोड़ा जाए, इस मूवी के ज़रिए हम यह कोशिश कर रहे हैं। हम एक ऐसे विषय को उठा रहै है जो ग्लोबल है, यूनीवर्सल है, जो इंसानियत के बारे में है। इंसान चाहे अमेरिका का हो या एशिया का..पूरी दुनिया का मनुष्य एक जैसा ही होता है। खान पान, सभ्यता संस्कृति, भाषा अलग हो सकती है मगर इंसान तो वही रहता है। थिओरी विश्वव्यापी होती है। जैसे ही हम ह्यूमन की बात करते है वह इंटरनेशनल हो जाता है। इस फ़िल्म में हॉलीवुड से कुछ स्टार कास्ट को भी लिया गया है बॉलीवुड से भी कुछ लोगों को जोड़ा गया है।" इस फ़िल्म में 2015 में मिस इंडिया रह चुकीं पूजा बिष्ट के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आसिमा शर्मा होंगी साथ ही हॉलीवुड की
Powered by Blogger.